मकेश्वर वार्ड के प्राथमिक स्कूल में नवकार महिला मंडल द्वारा प्रदान किया गया पानी ड्रम व गिलास
जियो और जीने दो का संदेश देते हुए पक्षियों के लिए की सकोरा में पानी की व्यवस्था करने की अपील
धमतरी। आज नवकार महिला मंडल द्वारा सभी दुकानों में सकोरा बाटकर जियो और जीने के महावीर स्वामी के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए सभी से निवेदन किया कि वह खुद भी अपना जीवन सादगी से जिए और अपने आसपास के सभी प्राणियों पर भी दया भावना रखते हुए गर्मी के समय में पानी की आवश्यकता की पूर्ति करने का लक्ष्य रखते हुए सकोरा में पानी भरकर उन्हें भी जीवन दान दे इसी भावना के साथ नवकार महिला मंडल ने आज मकेश्वर वार्ड के प्राथमिक स्कूल में पानी का ड्रम गिलास वितरण किया।
पानी की अहमियत बताते हुए संतोष मिन्नी ने कहा जल है तो ही कल है वहां के शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महावीर स्वामी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की प्रार्थना की साथ ही उन्हें शुद्ध शाकाहारी बनने की ओर अग्रसर होने का लक्ष्य रखने का प्रयत्न किया इस अवसर पर सभी व्यापारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंडल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवकार महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कोषाध्यक्ष इंदु जैन एवं कंचन चोपड़ा अन्य सदस्य उपस्थित थे।