भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ के सौजन्य से कलेक्टरेट रोड पर किया गया प्याऊ घर का शुभारंभ
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ के सौजन्य से प्याऊ घर का शुभारंभ कलेक्टरेट रोड धमतरी में किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी, जिला संघ अध्यक्ष विनोद पांडेय, स्थानीय संघ अध्यक्ष नेतू राम यादव, वरिष्ठ स्काउटर भरत लाल साहू, जिला संघ उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू की उपस्थिति में हुआ। प्याऊ घर का संचालने 22 जून तक किया जाएगा। संचालन में धमतरी शहर के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में संचालित, स्काउट ,गाइड ,रोवर एवं रेंजर दलों के द्वारा सेवा प्रदान कर किया जाएगा। सभी विद्यालयों से स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर प्रभारी शिक्षक के साथ चार चार दिन सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर जिला संघ अध्यक्ष धमतरी विनोद पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा की जल संरक्षण एवं जल का सही उपयोग बहुत आवश्यक है । जल का अपव्यय न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें ।ताकि राहगीरों को जल उपलब्ध कराया जा सके Ó भारत स्काउट गाइड्स परिवार प्याऊ घर प्रारंभ करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनुकरणीय जनसेवा का कार्य है। स्थानीय संघ अध्यक्ष नेतू राम यादव ने कहा कि जल है तो कल है, बिना जल के कल की कल्पना नहीं किया जा सकता। अविष्कार ही आवश्यकता की जननी है। परहित को ध्यान में रखकर स्काउट गाइड स्थानीय संघ धमतरी की ओर से प्याऊ की व्यवस्था किया जाना सराहनीय कार्य है। गणेश प्रसाद साहू जिला संघ उपाध्यक्ष ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। भीषण गर्मी में ठंडा जल प्रदान करना मन को शांत व प्रफुल्लित करता है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित राम बनपेला स्थानीय संघ सचिव, श्रीमती डोलेश्वरी साहू सहसचिव, सोहनलाल साहू कोषाध्यक्ष, स्काउट शाखा प्रभारी विकासखंड धमतरी ध्रुव बाबू, हीरेंद्र साहू रोवर लीडर, कुणाल साहू रोवर, अंकुश कुमार बनपेला, शिव ध्रुव व गौरव साहू स्काउट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनसंपर्क विभाग से डूमन लाल एवं ग्राम बारना से पालक प्यारेलाल साहू ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।