Uncategorized
प.पू. गणाधीश प्रन्यास प्रवर विनय कुशल मुनि गणिवर्य आदि ठाणा एवं प पू जयशिशु विरसियशा श्री जी आदि ठाणा का हुआ मंगल प्रवेश
ईतवारी बाजार स्थित श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में हुआ प्रवचन
धमतरी। प पू विश्वपूज्य प्रात: स्मरणीय मुंबई देशोद्वारक मोहन लाल महाराजा, पूज्यपाद व्याख्यान वाचस्पति गुरुदेव जयानंद मुनि महाराजा के सुशिष्य प.पू. गणाधीश प्रन्यास प्रवर विनय कुशल मुनि गणिवर्य आदि ठाणा एवं दीर्घ संयमी कुशल की सुशिष्या प पू जयशिशुविरसियशा श्री जी आदि ठाणा का मंगल प्रवेश आज बालक चौक से हुआ। पूज्य श्री सदर मार्ग होते हुए श्री पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार पहुंचें। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज जन मंगल प्रवेश में शामिल हुए। इसके पश्चात श्री पाश्र्वनाथ जिनालय, इतवारी बाजार में प्रवचन हुआ।