नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भीड़
शाम को शुभ मुहूर्त में होगा ज्योत प्रज्वलित
धमतरी। चैत्र नवरात्र पर्व का आज से शुभारंभ हुआ। आज प्रथम दिन देवी मंदिरो में सुबह से भक्तो की भड़ी उमड़ी। नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर, रिसाईपारा के दंतेश्वरी मंदिर, रामसागरपारा के रिसाई माता मंदिर, दानीटोला के शीतला मंदिर, ब्राम्हणपारा के बम्बलई मंदिर, शिव चौक के दुर्गा मंदिर, गंगरेल के अंगारमोती मंदिर, नयाबस स्टैंड के काली मंदिर, विवेकानंद वार्ड के कालिका मंदिर, हटकेशर के कामना मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में भक्तो का तांता लगना शुरु हो गया। वही इन मंदिरो में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किये जाएंगे.
इस तरह नवरात्र पर्व के चलते जसगीत, जगराता, भजन संध्या सहित अन्य विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र पर्व के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसलिए आज सुबह से ही मंदिरो में भक्तों की आस्था का सैलाब उमडऩे लगा। क्षेत्र की ख्याति प्राप्त मंदिरो में भक्तों द्वारा मनोकामना दीप प्रज्वलित करने पंजीयन कराया गया है।