छत्तीसगढ़िया संदेश को जन जन तक पहुचाने हो रही खंड अध्यक्षो की नियुक्ति, धमतरी खंड अध्यक्ष बने जयप्रकाश सिन्हा
छत्तीसगढियाँ संस्कृति को बचाने , क्रांति सेना के विस्तार के विषय मे हुई चर्चा
धमतरी. छत्तीसगढीया क्रांति सेना जिला धमतरी की बैठक बांसपारा स्थित साहू समाज भवन मे रखा गया । छत्तीसगढ महतारी की आरती वंदना कर बैठक का शुरूवात किया गया कार्यक्रम को गति देते हुए जिले से आए छत्तीसगढियाँ क्रांति सेना के सेनानी का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।
छत्तीसगढियाँ क्रांति सेना के छत्तीसगढीयावादी संदेश को गांव गांव तक पहुचाने के लिए धमतरी जिला के खंड अध्यक्षो की नियुक्ति की गई, जयप्रकाश सिन्हा को धमतरी खंड अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति स्थापना व जिले में छत्तीसगढियाँ भाखा बोली अऊ छत्तीसगढियाँ संस्कृति को बचाने के लिए छत्तीसगढियाँ क्रांति सेना के विस्तार के विषय मे भी चर्चा किया गया। बैठक मे सेना के प्रदेश महामंत्री भूषण साहू ने अपने संबोधन मे कहा कि छत्तीसगढ में बेरोजगार बैठे लोगो को छोटे बडे सभी प्रकार के व्यवसाय के माध्यम से सशक्त बनाना है।
छत्तीसगढ में बडे बड़े उधोग कारखाने है जहां पर छत्तीसगढ के लोगो को रोजगार दिलाना है सरकारी नौकरी में भी सरकार आऊट सोर्सिंग की परंपरा को बंद कर छत्तीसगढ युवाओ को नौकरी दिलवाने की बाते कही ,प्रदेश महामंत्री ने सभी छत्तीसगढियों को एक होकर छत्तीसगढी संस्कृति को बचाने की बात कही इस बैठक में आईटी प्रमुख देवेन्द्र नेताम, जिला अध्यक्ष धमतरी निखिलेश देवान साहू, दुर्ग जिला से सेनानी धर्मेन्द्र साहू, चन्द्रहास, जयप्रकाश सिन्हा, देवा लहरे, चित्ररेखा देवदास, रीना सोनवानी, बसंत साहू, कमलनारायण साहू, मुरली साहू, छेदन साहू, पंकज साहू, हीरादास मंडल, थलेन्द्र साहू, डिपेश देवांगन, लोमेश यादव, मिलाप सिन्हा, मनीष साहू, टीकेश पटेल ,निखिल सिन्हा आदि छत्तीसगढियाँ क्रांति सेना के सेनानी व सर्व छत्तीसगढियाँ समाज के लोग सैकडो की संख्या में बैठक में उपस्थित हुए।