एनएसयूआई द्वारा भाठागांव, कुरूद टोल प्लाजा का किया गया घेराव
की सीजी 05 पासिंग गाड़ियों का टोल निःशुल्क करने ,टोल प्लाजा में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग
एनएसयूआई द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने भाठागांव, कुरूद के टोल प्लाजा का घेराव कर सीजी 05 पासिंग गाड़ियों का टोल टैक्स निःशुल्क करने और टोल प्लाजा में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की.एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि टोल प्लाजा की लूट नीति से हर कोई परेशान है. इस अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई ने जंग छेड़ दी है.इस प्रदर्शन में धमतरी विधायक ओंकार साहू,विधायक अम्बिका मरकाम,सभापति तारिणी चंद्राकर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवागन , नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर देवांगन,एनएसयूआई नेता देवव्रत साहू, डुमेश साहू, शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा ब्लॉक भखारा अध्यक्ष राजू साहू, युवा नेता, रामचंद्र साहू भाटागांव सरपंच खेमराज चंद्राकर, योगेश शर्मा, सचिन भंसाली, एनएसयूआई पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.