Uncategorized
महापौर की उपस्थिति में नारी शक्तियों ने किया सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी । शीतला पारा वार्ड में सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष 5 लाख लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिविधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल,पार्षद भीषण निषाद, राधिका मीनपाल,सुकमा बाई पटेल,गीता मीनपाल,राम्हीन देवांगन,सुशीला साहू,सोहद्रा ठाकुर,के द्वारा सम्पन्न हुआ। सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष की भूमि पूजन होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। भूमिपूजन के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा की शीतला पारा वार्ड मे सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी।