Uncategorized
ईवीएम के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा ने अपर कलेक्टर को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
धमतरी । वामन मेश्राम, भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली इनके आहवान पर भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा ईवीएम के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत ईवीएम हटाओ, बॅलेट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओÓ अभियान के अंतर्गत अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया। अशफाक हाशमी सहित ज्ञापन सौंपने वालो ने बताया कि भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका ने 8 अक्टूबर 2013 को एक ऐतिहासिक जजमेंट देकर कहा कि केवल ईवीएम मशीन से मुक्त निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकता है इसलिए ईवीएम मशीन के साथ बीवीपीएटी मशीन लगाना अनिवार्य होगा इसमें वीवीपीएटी के पर्चियां का 100 प्रतिशत मिलान करने से ही मुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हो सकता है। ईवीएम मशीन से जनता का विश्वास खत्म हो गया है।