रैन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी प्रदान करने निगम कार्यालय में स्थापित किया गया हेल्प डेस्क
पानी बचाने में प्रत्येक नागरिकों को निभानी होगी अहम भूमिका -आयुक्त
धमतरी। धमतरी जिले में गंभीर हो रहे भू-जल समस्या को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा आगामी 21 मई से 15 जून तक जल जगार उत्सव मनाया जायेगा। जिसके तहत शहर में गिरते भू जल स्तर में सुधार लाने नारी शक्ति से जल शक्ति कैच द रैन अंतर्गत रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर सरंचना बनाकर भू जल स्तर को बढ़ाने देने आम नागरिकों के जानकारी देने नगर निगम कार्यालय कक्ष क्रमांक 7 में हेल्प डेस्क बनाया गया है,जिसमे मनीष साहू 83197-95805, वेद प्रकाश साहू 96691-19925,टिकेश्वर साहू 78282-21651 की ड्यूटी लगाई गई है जिनसे कार्यालीन समय 10 से 5.30 बजे मिलकर उक्त संबंधों में जानकारी ली जा सकती है।
आयुक्त विनय कुमार ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया कि भू-जल स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों में अपनी सहभागिता दें। इस कार्य में निगम प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा। आगे कहा सभी अपने घरों के रूफटॉप स्ट्रक्चर एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से बनवाए और आसपास के लोगों को भी लगाने के लिए प्रेरित करें।