निंदा, चोरी, चुगली जैसे कार्यो में समय समाप्त करने के बजाय प्रभु के सिमरन में लगाए समय – संत लोकेश कुमार

धमतरी। आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 139 वें जन्मोत्सव पर जारी चालीहा महोत्सव के 22 वें दिन गुजराती कालोनी निवासी सूरज आहूजा के परिवार के द्वारा सत्संग एवं चालीसा पाठ का आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम परिसर में किया गया। सत्संग के दौरान आश्रम के सन्त लोकेश कुमार जी ने आचार्यश्री के द्वारा सिद्ध मंत्र सत् नाम साक्षी की महिमा से पूर्ण भजन गाया। उन्होंने बताया कि सतनाम साक्षी मंत्र का जाप करने से आपके सभी कष्ट विघ्न दूर होंगे आपके जीवन में आनन्द भर जाएगा। अपने जीवन में समय की कीमत को समझें इसका कद्र करें। जीवन में मौत की बरसात कभी भी आकर हमारा जीवन खत्म कर देगी फिर हम भी कही दिखेंगे भी नहीं। इसलिए समय का कद्र करें इसको निंदा चोरी चुगली में समाप्त नहीं करें बल्कि प्रभु के सिमरन में परोपकार में लगाकर समय को सफल करें। कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में कमल वाधवानी के सानिध्य में बब्बू राजवानी चिराग वाधवानी आकाश ओतवानी अरविंद अज्जू वाधवानी श्रेया वाधवानी मनोहरलाला वाधवानी उज्ज्वल नोतवानी का सहयोग रहा।
