Uncategorized
इस बार का जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर रहा खास
बस के जरिए कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे शिविर स्थल
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की विशेष पहल पर आज धमतरी विकासखण्ड के रांवा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी बस के जरिए शिविर स्थल पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इससे पेट्रोल-डीजल की खपत तो कम होगी ही, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। इसके साथ ही जब सभी अधिकारी एक साथ किसी कार्य करने को जाएंगे तो उनमें टीम भावना का भी निर्माण होगा।