सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष एवं नेताओं के साथ शामिल हुईं पूर्व विधायक रंजना साहू
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया,जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री अरुण साव,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,मंत्री टंकराम वर्मा,वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के साथ पूर्व विधायक रंजना साहू भी उपस्थित रही,विदित हो कि श्रीमती रंजना साहू को पार्टी द्वारा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का प्रस्तावक बनाया गया है एवं इस चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां उन्हें दी गई हैं,वहीं श्रीमती साहू ने वहाँ सभास्थल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की पूरी ग्यारह लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कृत संकल्पित है,कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन ब दिन गिरते जा रहा है और आज जब पूरे देश में उस पार्टी का अस्तित्व समाप्त होने की ओर है तो लोकतंत्र की दुहाई देते हैं ये वही लोग हैं जिन्होंने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र को कलंकित किया था,आज जनता श्री राम का भव्य मंदिर बनाने वालों के साथ खड़ी है उनके विरोध करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी महासमुंद लोकसभा की जनता,रूपकुमारी चौधरी ऐतेहासिक वोट से जीतकर महासमुंद लोकसभा में इतिहास बनाने जा रही हैं। उक्त सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।