सोलर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना 6 साल में नहीं हो पाया पूर्ण
कार्य की धीमी गति से नाराज छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने सौंपा ज्ञापन
धमतरी। जिला कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम खिड़कीटोला व डांगीमाचा गंगरेल बांध के पास बसा अदिवासी बाहुल्य गांव है। इस गांव के किसानोंं के पास फसल सिंचाई के लिये कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। कई वर्षो तक मांग करने के बाद खिड़कीटोला डांगीमाचा में सोलर सुक्ष्म सिंचाई परियोजना स्वीकृत हुआ है, जिसके निर्माण कार्य के लिये जल संसाधन विभाग कोड नं. 38 द्वारा पॉर्ल इंडिया कंपनी बिलासपुर को टेंडर एवं वर्क आर्डर जारी किया गया है। करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले इस परियोजना के निर्माण कार्य को दो वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
अधूरे निर्माण कार्य के चलते अभी भी किसानों को सिंचाई सुविधा के लिये जूझना पड़ रहा है। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना की मांग है कि लंबित निर्माण कार्य की जांच कराकर निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाये तथा विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई कर निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये। उक्त मांग को लेकर डा. रोशन साहू, निखिलेश देवान, महामंत्री कुंजबिहारी सिन्हा, दीपक राम ध्रुव, संजय कुमार, विमल, अनद राम, लखन, खेलूराम, अमित वर्मा, डा. प्रभुराम सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे थे।