शुभम साहू को राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्यवक की जिम्मेदारी
धमतरी / प्रदेश समन्यवक गिरीश देवांगन द्वारा लगातार प्रदेश भर के जिला समन्वयक विधानसभा समन्यवक की बैठक लेकर धरातल में राजीव युवा मितान क्लब को सक्रिय करने बैठक राजधानी रायपुर में लिया जा रहा है विगत दिनों होटल बेबी लॉन में प्रदेश भर के जिला समन्यवक व विधानसभा समन्यवको की बैठक आहूत की गयी जिसमे बैठक के दौरान धमतरी जिले से शुभम साहू को राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी.
नियुक्ति पर शुभम साहू ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिये राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्यवक गिरीश देवांगन , मुख्यमंत्री के सहलाकर प्रदीप शर्मा , आलोक चंद्राकर , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहना , नगर पालिक निगम धमतरी महापौर विजय देवांगन , जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का हृदय के गहराइयों से आभार , आप सभी के मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब को नई उचाई पर ले जाने प्रयासरत रहूंगा.शुभम साहू को जिम्मेदारी मिलने परकार्यकर्ताओ में काफी हर्ष का माहौल है ,बधाई देने दी गई.