आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा वजन त्यौहार का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 6 वर्ष के बच्चों के वजन और ऊंचाई का माप लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 सितंबर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है। वार्ड क्रमांक 9 स्थित पैठु तलाब आंगनबाड़ी केंद्र में त्योहार की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता चंद्राकर, अर्चना सिन्हा और सहायिका दुर्गा चंद्राकर आदि मौजूद थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता चंद्राकर ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की जांच करना तथा माताओं को उनके बच्चों की देखभाल और पोषण के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान माताओं को गर्भाधान से लेकर 2 साल की उम्र तक बच्चों की देखभाल और पोषण संबंधी जानकारी और कुपोषण के लक्षण और इससे बचाव के उपाय भी बताए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बीएलओ के रूप में भी कार्यरत हैं और ओबीसी सर्वे भी कर रही हैं। वे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, राष्ट्रीय पोषण माह और वजन त्योहार में उत्कृष्टता के साथ काम कर रही हैं।