धमतरी में प्रतिभा की कमी नहीं, आवश्यकता उचित मंच देने की : रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने किया क्रिकेट प्रीमियम लीग का शुभारंभ
धमतरी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा पीजी कालेज ग्राउंड में धमतरी टैलेण्ट सर्च ड्यूज बाल क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक किया जा रहा हैं। आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें एक सशक्त मंच की आवश्यकता जिससे वे अपनी प्रतिभा को और आगे तक ले जा सके। क्रिकेट देश में सवार्धिक लोकप्रिय खेल है। आईपील के शुरू होने से छोटे शहरों के खिलाडिय़ों को भी विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। आज के युवा क्रिकेट को एक सशक्त कैरियर के रुप में चुन सकते हैं।
उन्होंने जिला क्रिकेट संघ की सहारना करते हुए कहा कि धमतरी में इस तरह का शानदार आयोजन काबिले तारिफ हैं इसके लिए धमतरी जिला क्रिकेट संघ बधाई का पात्र हैं।