विधायक अजय चंद्राकर ने मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। आकस्मिक इलाज, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, सोनोग्राफी, एक्सरे लैब सहित अन्य तरह की सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का विधायक अजय चंद्राकर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संचालकों को सेवा भाव के साथ लोगों की सेवा करने की सलाह दी। श्री चन्द्राकर ने यहाँ उपलब्ध आधुनिक उपकरणों एवं अन्य सुविधाओं का मुआयना किया। संचालक दिनेश असरानी, डा. कबीर द्विवेदी, डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यहां लोगों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक, कान एवं गला रोग, न्यूरोसर्जन, आईसीयू, हड्डी रोग, वेंटीलेटर, पथरी, पैथोलॉजी लैब की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी गोस्वामी, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ गुरप्रीत कौर, अंजू आसरानी, विनोद, रेखा आसरानी, ओम आसरानी, निशा आसरानी, डॉ सुनील कुमार, अंजू असरानी, विनोद असरानी, रेखा असरानी, निशा वाधवा, मनोज केला, विजय केला, प्रवीण केला, जितेंद्र कमलवंशी, डॉ अरुण कुमार रात्रे, डॉ हुलेश मांडले, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ कबीर द्विवेदी, डॉ अजीत कुमार शादाणी, डॉ भीषम शादाणी, डॉ मानसी शादाणी, डॉ पीयुष शुक्ला, डॉ उत्कर्ष नंदा, डॉ स्वीटी नंदा, डॉ सतीश राठी, डॉ श्याम वाशानी मौजूद थे।