राम सा पीर बाबा के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
धमतरी। राम सा पीर बाबा का गत दिनों से जन्मोत्सव पूरी आस्था एवं उल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत मंदिर में विशेष पूजा, भजन कीर्तन, हवन सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। शनिवार शाम इतवारी बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई।
इसकी अगुवाई करते युवा एवं बच्चे हाथो में ध्वजा लहराते अपने अंदाज में आस्था प्रकट की। साथ ही युवती एवं महिलाएं राम सा पीर बाबा के जयकारे लगाते नजर आये। शोभायात्रा सदरबाजार, कचहरी चौक, चमेली चौक, मठमंदिर चौक, गोलबाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची। जहां लोगो द्वारा राम सा पीर बाबा के भव्य छायाचित्र की महाआरती कर विश्व कल्याण के लिए मंगलकामना की गई। पश्चात शोभायात्रा रत्नाबांधा चौक, शिव चौक, तहसील कार्यालय होते हुए इतवारी बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में संपन्न हुआ। जहां राम सा पीर बाबा की विशेष पूजा उपरांत प्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, हुकुमचंद जैन, नरेश बरडिया, महेन्द्र खंडेलवाल दिनेश सोनी, शिव शर्मा, हरिश सोनी, शिव सोनी, आकाश शर्मा, प्रदीप सोनी, जनार्दन सोनी, मनोज सोनी, निखिल सोनी, नरेन्द्र बंगानी, विशाल गौरी, गोवर्धन सोनी, प्रतीक सोनी, मुरली सोनी सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्त मौजूद थे।