भगवान विश्व कर्मा सृष्टि एवं राष्ट्र के निर्माता हैं – कविता योगेश बाबर
बेलतरा में 1 दिवसीय रामधुनी के अवसर पर कविता बाबर उपस्थित हुई
धमतरी। राजमिस्त्री संघ एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम बेलतरा में एक दिवसीय भव्य अखण्ड रामधुनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपमा साहू जनपद सदस्य धमतरी ने की दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने राजमिस्त्री संघ एवं ग्रामवासियों को विश्वकर्मा जयन्ति की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजन कर्ता एवं देव शिल्पी थे जिस प्रकार आज हम कोई निर्माण कार्य करते हैं उसके पूर्व इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट से अपने निर्माण स्थल का डिज़ाइन बनवाते हैं ठीक उसी प्रकार उस देव काल में जो भी निर्माण कार्य किये जाते थे
वह किस प्रकार से बनेगा उसकी समस्त रूपरेखा विश्वकर्मा जी के द्वारा की जाती थी उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी एवं देवलोक के निर्माण की समस्त रूपरेखा बनायी गई थी आज निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त प्रकार के लोग उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं जिनकी आज जन्मोत्सव है श्रीमति बाबर ने भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन और चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर संदीप सिन्हा भुवनलाल सिन्हा महिला पंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।