वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल-श्रीफल देकर किया गया सम्मान, दिलाई गई मतदान की शपथ
जिले में ’सियान मितान सप्ताह’ के तहत 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम
धमतरी/ जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 7 अक्टूबर तक ’सियान मितान सप्ताह’ का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्थानीय शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय के प्रांगण में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम नवागांव के 90 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री रेवाराम साहू, धमतरी के 82 वर्षीय श्री जे एल साहू व 80 वर्षीय श्री मनराखन साहू का शॉल, श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता श्री चन्द्रहास साहू व श्री शिव कुमार ओझा ने वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 360 वरिष्ठजन शामिल हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उप जिला नर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित वृद्धजनों को मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई और अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने कहा गया।