Uncategorized
धोबी समाज वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक अजय चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। धोबी समाज वार्षिक अधिवेशन पुरानी मंडी परिसर कुरूद मे हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद, अध्यक्षता भरत निर्मलकर जिला अध्यक्ष धोबी समाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, त्रिलोकचंद जैन भाजपा जि़ला मंत्री, चित्रलेखा निर्मलकर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष धमतरी सहित धोबी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाजजनों द्वारा धोबी समाज में आदर्श स्थापित करने के लिए एक जोड़ा आदर्श विवाह भी किया गया, जिसमें सम्मिलित होकर वर-वधु को शुभकामनाएँ देकर मंगलमय वैवाहिक जीवन की सभी ने कामना की।