Uncategorized
युवक की मिली लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
धमतरी । आज सुबह एक युवक की लाश मिली। जिसके पश्चात सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार पोटियाडीह खरतुली मार्ग पर एक युवक की लाश मिली जिसके पश्चात युवक की शिनाख्ति खरतुली निवासी खिलेश्वर साहू पिता रामाधर साहू के रुप में हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक ड्रायवरी का काम करता था जो कि बीती रात्रि लगभग 8 बजे से घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा आज सुबह युवक की लाश पोटियाडीह स्टेडियम के पास मिला।
मृतक शव के पास उसकी बाइक भी मिली। सूचना पर डीएसपी नेहा पवार, अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। प्रथम दृश्या हत्या की आंशका जताई जा रही है। लेकिन मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।