Uncategorized
दिव्यांग बच्चों को ईलाज हेतु आवागमन में परेशानी न हो इसलिए राजेन्द्र लुंकड़ ने प्रदान किया आटो का किराया
धमतरी। ब्लेस्ड चाईल्ड फाउंडेशन रुद्री के दिव्यांग बच्चों को रुद्री से लाने ले जाने हेतु एक महीने के आटो का किराया भाजपा नेता व समाजसेवी राजेन्द्र लुंकड़ ने प्रदान किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए श्री लुकंड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दे कि फाउंडेेशन के बच्चों का ईलाज एक्यूप्रेशर विधि से हो रहा है। इस कार्य में आवागमन के चलते रुकावट न हो इस हेतु श्री लुकंड़ द्वारा आटो का किराया प्रदान कर सहयोग किया।