Uncategorized
प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने पार्टी का गमछा पहनाकर दिग्विजय सिंह कृदत्त का किया भाजपा में स्वागत
धमतरी। किसान नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त नें सैकडो कार्यकर्ताओंं के साथ महासमुंद में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी के नामांकन व आमसभा में मौजूद दिग्गज नेताओं के सामने भाजपा प्रवेश किया। जिसके पश्चात धमतरी आगमन पर प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा के निवास जाकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान श्री रोहरा ने श्री कृदत्त को भाजपा गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री कृदत्त ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लेकर भाजपा की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णदेव साय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पूरी निष्ठा से कार्य करेेंगे।