छग नाहर महासंघ के किशोर नाहर अध्यक्ष एवं छग नाहर महिला संगठन के रेखा नाहर बनी अध्यक्षा
नाहर परिवार के सम्मलेन में 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
गर्वित नाहर ने नेशनल ओलंपिआड परीक्षा में राज्य स्तरीय परिणाम में प्राप्त किया 5वां स्थान हुआ सम्मान
धमतरी नाहर परिवार का सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायमंड रत्न राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राजेश पी. नाहर रहे.छत्तीसगढ़ नाहर परिवार के दस प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया.साथ हीं दो विशेष प्रतिभावान बच्ची कुमारी रिशिता नाहर रायपुर ने छत्तीसगढ़ में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त किया। गर्वित नाहर ने नेशनल ओलंपिआड परीक्षा में राज्य स्तरीय परिणाम में 5वां स्थान प्राप्त कर नाहर परिवार का मान बढ़ाया।10 वर्ष की उम्र में चलित जेसीबी मशीन , इन्वर्टर धूमाल , ऐसे अन्य चीजों को बनाकर नाहर परिवार का मान बढ़ाया है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राजेश पी.नाहर पुणे ने गर्वित नाहर धमतरी का सम्मान करतें हुए 2100 की राशि प्रदान करतें हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना कर आशिर्वाद दिया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाहर इंदौर ने भी सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशेष प्रतिभावान दोनों बच्चों कों भी सम्मानित करतें हुए उज्वल भविष्य की कामना की.
इनके प्रयास से ही 10 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में नाहर महासंघ का गठन हुआ था। उनके मार्गदर्शन में ही छत्तीसगढ़ नाहर महासंघ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है.इस दौरान छत्तीसगढ़ नाहर महासंघ के किशोर नाहर अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ नाहर महिला संगठन के रेखा नाहर भखारा अध्यक्ष बनाये गए. सम्मलेन में सभी नाहर परिवार उपस्थित रहे.