उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने ली जिले के बैंकर्स की बैठक
धमतरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर जी आर मरकाम एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने जिले के बैंकर्स की बैठक ली। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने बैंकर्स को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संपादन में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिले में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आपकी शाखा में ही खाता खुलवायेंगे। आप अपनी शाखा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खाते जीरो बैंलेंस में खोले और प्रत्याशियांे को बैंकिंग कार्य में प्राथमिकता देवंे। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार लारिया, सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री दीप्ति मंडावी, लीड बैंक आफिसर के अलावा विभिन्न बैंकों प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में अभ्यर्थियों के लिए जीरो बैलेंस में खाता खोले जाने के संबंध में निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन बैंकों में भीड़ ज्यादा होती है उन बैंकों में अभ्यर्थियों को बैंक खाता खेलने हेतु अविलंब सेवायें प्रगदान करने के लिए निर्वाचन उद्देश्य से एक पृथक काउंटर खोला जाये और निर्वाचन अवधि में प्राथमिकता पर उक्त खातों से आहरण एवं जमा की अनुमति दी जाये। बैठक में यह भी बताया गया कि अभ्यर्थी द्वारा आवश्यक सभी भुगतान चेक द्वारा किया जाये। इसके लिए सभी बैंक पर्याप्त मात्रा में चेक बुक रखें और अविलंब प्रत्याशी को प्रदान करें। बैठक में संदिग्ध लेनदेन का विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजने कहा गया। साथ ही 1 लाख से अधिक की राशि की जमा/निकासी की सूचना देने कहा गया। बैठक में यह भी बताया गया कि 10 लाख से अधिक की राशि जमा/निकासी की भी सूचना देने कहा गया।