Uncategorized
सार्थक के विशेष बच्चो के साथ समाजसेवी मनीष जैन ने बेटियां मीनल और मौली के साथ के साथ बांटी जन्मदिन की खुशियां
धमतरी समाजसेवी मनीष जैन अपनी बेटियों मीनल और मौली के साथ सार्थक के विशेष बच्चों से मिलने आए। बच्चो ने आगंतुकों का पुष्पगुच्छ और स्वागत गीत गाकर स्वागत किया।सार्थक प्रशिक्षकों ने बच्चों की गतिविधि और उनकी प्रतिभा की जानकारी अतिथियों को दी। विशेष बच्चों की चित्र बनाने कोशिश देख मनीष जैन बहुत प्रभावित हुए,और उन्होंने सभी बच्चों को ड्रॉइंग कॉपी का उपहार दिया । मनीष जैन और उनकी बेटी मौली का उसी दिन जन्मदिन था। और कुछ दिनों के बाद उनकी बड़ी बेटी मीनल का जन्मदिन आने वाला था। इसके उपलक्ष्य में सभी बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट्स दिए। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।