नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे महापौर – विजय मोटवानी
धमतरी। बीते विधानसभा चुनाव में नगर निगम क्षेत्र की जनता ने जो जनादेश दिया है निगम महापौर के काले कारनामों का परिणाम है इनके घोटालों की लंबी फेहरिस्त है महापौर विजय देवांगन में जरा भी नैतिकता होगी तो तत्काल इस्तीफा देना चाहिये। पार्षद विजय मोटवानी ने आरोप लगाया कि एनयूएलएल के माध्यम से नेहरू गार्डन के बगल में रैन बसेरा के लिए लाखों रुपये की सामग्री खरीदी गई है। मगर, ये सामान बाजार मूल्य से भी अधिक दाम पर खरीदी की गई है। 1000 रुपये की एलईडी 13000 में 450 रू में एक लीटर फिनाईल की बोतल खरीदी गई है, जबकि इसका एमआरपी 75 रूपये है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी तरह हार्पिक को 475 रूपये लीटर में खरीदा गया है, जिसका एमआरपी 109 रूपये है। इसके अलावा कई अन्य सामानों की खरीदी में भी भष्ट्राचार की सारी सीमाएं लांघ दी गई है। गरीबों का प्रधानमंत्री आवास रोका गया कुछ अधूरे पड़े हैं और तो और विपदा काल कोरोना काल के आपदा को अवसर में बदलने से नही चुके । हाईटेक बस स्टैंड, गोकुल नगर, पट्टा वितरण कागजों में गुम हो गए हैं और भी बहुत से मामले बीते चार वर्षों में हुए हैं भाजपा पार्षदों के सांथ सौतेला व्यवहार भूमाफियाओं के आतंक से सब परिचित हैं।