जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर उसको पूरा करना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है : रंजना साहू
नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में विधायक रंजना साहू ने किया साहू समाज समाजिक भवन निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी. अंगारा माई के धरा पर निरंतर क्षेत्र विकास के लिए विधायक रंजना साहू कार्य करती आई है, पुनः नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत साहू समाज के लिए समाजिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर हुईं, जहां पर समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में विधायक के करकमलों से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना किया गया। साहू समाज के द्वारा समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने बताया कि विधायक रंजना साहू रे निरंतर क्षेत्र का दौरा करते हुए जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य करती आई है और लगभग लगभग सभी ग्रामों में उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्य कराए हैं। अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर उसको पूरा करना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है, हमें जो दायित्व मिला उसका हम निर्वहन कर रहे हैं किंतु सामाजिक बंधुओं का भी दायित्व है कि जो भवन निर्माण होगा उसका सदुपयोग करते हुए सभी समाज को सामाजिक गतिविधि के कार्यक्रमों के लिए भवन को प्रदान करें जिससे भवन निर्माण की सार्थकता सिद्ध होगी, नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में यह पहला समुदायिक भवन निर्माण हो रहा है इसलिए इस भवन का उपयोग समय अनुसार सभी करें। पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव ने बताया कि जनता के मध्य जाकर विधायक ने अपनी उपस्थिति निरंतर दिए, बहुत कम समय में उपलब्धियां हासिल कि है, विधायक रंजना साहू ने नए कीर्तिमान हासिल कर सबसे पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा महिला प्रवक्ता बनी और उसके बाद छत्तीसगढ़ की विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुना जाना यह विधायक की सक्रियता को दर्शाता है, विपक्ष में होते हुए संघर्ष के दौर में नए कीर्तिमान स्थापित विधायक रंजना साहू ने स्थापित किए हैं। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने निर्माण कार्य के लिए सभी को बधाई दिए।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरौंजी साहू, प्रहलाद साहु अध्यक्ष परिक्षेत्र साहु समाज डोमा, गणेश्वरी साहु उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहु समाज डोमा, सत्यभामा साहु पुर्व सरपंच अंगारा, अभिमन्यु साहु अध्यक्ष ग्राम विकास समिति अंगारा, नरेश साहु अध्यक्ष ग्रामीण साहु समाज अंगारा, मंशा राम साहु, कुंवर सिंह साहु,जनक साहु,आनंद प्रसाद साहु, जयंत साहु,गैंदलाल गंगबेर,सोमनाथ साहु, राम भरोसा साहु, सरजु राम साहु,, आरती राम साहु, नोहर साहु, कोमल साहु, गुरु दयाल साहु, अजय साहु, खुमान साहु, मोहित साहु, दीपा साहु, शिवकुमार साहु, भीमसेन साहु, सरपंच ओम बाई साहु, उप सरपंच भेवेन्द्र साहु, सचिव घनश्याम साहु रोजगार सहायक सुभाषिणी कोसरिया, पंचगण गोरखनाथ यादव, दिनेश निर्मलकर , सैन दास निर्मलकर, जागेश्वरी साहु, रंभा साहु, धनेश्वरी साहु, संतोषी ध्रुव, कुमारी ध्रुव, हेमलता साहु सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे।