समाज के अनन्य क्षेत्रों के नामचीन हस्तियों का भाजपा मे आना विचारधारा का प्रभाव-:रमनसिंह
संगठन का विस्तार एवं जनाधार को बढ़ाना है हमारी प्राथमिकता -: शशि पवार
नवप्रवेशी भाजपाइयों का पंडित राजेश शर्मा के नेतृत्व में डॉ रमन सिंह ने किया स्वागत
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं महामंत्री कविंद्र जैन की अगुवाई में सैकड़ों व्यक्ति को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान रखते हैं का भाजपा गमछा एवं तिलक लगाकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा सदस्यता दिलाई गई जिसका नेतृत्व शहर के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा ने किया इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि समाज के अनन्य क्षेत्रों से आकर यदि कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ता है तो यह हमारी समृद्ध विचारधारा का परिचायक है छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से भूल भुलैया तथा धोखे की सरकार चल रही है उसे सत्ता से बाहर करने हेतु अब हम सबको कमर कसकर आगे आ जाना चाहिए क्योंकि खुशहाल व समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना भारतीय जनता पार्टी के सुरक्षित हाथों से ही की जा सकती है जबकि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार मैं आकंठ डूब कर प्रदेश को खोखला कर दिया वही ठाकुर शशि पवार ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु उन्हें विस्तार देना ही हमारी प्राथमिकता है आज लोग स्वस्फुर्त होकर भाजपा से जुड़कर हुए राज्य को विकास की ओर अग्रसर करना चाहते हैं वही पंडित राजेश शर्मा ने नवप्रवेशीयो को पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आह्वान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं महामंत्री कविंद्र जैन के अगुवाई में चल रहे केंद्र तथा राज्य संगठन के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कविंद्र जैन द्वारा किया गया तथा सभी का आभार प्रदर्शन नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रणसिंह ,महेंद्र खंडेलवाल ,विकास शर्मा आकाश पांडेय ननकू महाराज ईश्वरी पटवा आशा देवी श्रोति चंद्रिका साहू चंदू जसवानी अंकित अग्रवाल निखिल अग्रवाल गौरी शंकर दूबे राजकुमार शर्मा एच एल हिरवानी संध्या यादव डी पी भार्गव देवेंद्र साहू राजेश कैशल ओम प्रकाश साहू लक्ष्मी नारायण देवांगन आकाश मिश्रा संजय कजवानी गौरव सोनी बाबा साहू दीपेन्द्र साहू करन महाराज गोमती चौबे गोमती रजक ओशी पांडेय आर्ची चुगवानी मेघा कृदत गोपिका साहू अपर्णा शर्मा साक्षी देवांगन कल्पित साहू भूपेन्द्र साहू होलाराम साहू उपस्थित रहे।