3 पैनल के बीच होगा जिला देवांगन समाज का चुनाव, दाखिल हुआ नामांकन
जिला अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष व भवन निर्माण समिति अध्यक्ष पद के लिए हो रहा चुनाव
839 मतदाता करेंगे मतदाधिकार का प्रयोग, 7 अप्रैल को बिजनापुरी में होगा चुनाव
उम्मीदवार डोर टू डोर व सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे प्रचार-प्रसार
धमतरी। धमतरी जिला देवांगन समाज का चुनाव 7 अप्रैल को ग्राम बिजनापुरी में सम्पन्न होगा। जिसकी प्रक्रिया लगातार जारी है। जिसके तहत आज जिला देवांगन समाज भवन दानीटोला में नामांकन दाखिल कराया गया। स्क्रूटनी व दावा आपत्ति पश्चात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। बता दे कि जिला अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष व भवन निर्माण समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। विगत पखवाड़े भर से लगातार मैदान में 3 पैनल डटे हुए है। जिनमें एक पैनल में जिलाध्यक्ष के लिए ऋषभ देवांगन अछोटा, महिला अध्यक्ष के लिए हेमलता देवांगन, युवा संगठन के लिए गौतम देवांगन व भवन निर्माण समिति के लिए पुरुषोत्तम देवांगन। दूसरा पैनल जिलाध्यक्ष पद के लिए दिलीप देवांगन अछोटा, महिला संगठन के लिए वीणा देवांगन, युवा अध्यक्ष के लिए देवेंद्र देवांगन और भवन निर्माण समिति पद के लिए टोपेश्वर देवांगन। तीसरे पैनल में जिलाध्यक्ष पद के लिए विनय देवांगन सेमरा, महिला अध्यक्ष के लिए वेदिका देवांगन, भवन निर्माण समिति के लिए टीकाराम देवांगन व युवा अध्यक्ष के लिए दीपेश देवांगन का नाम शामिल है। आज सुबह 11 से 2 बजे तक नामांकन जमा कराया गया। इसके पश्चात प्रक्रिया पूर्ण कर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। बता दे कि तीनों पैनल द्वारा लगातार डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओं से मतदान की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से भी जोर शोर से चुनाव प्रचार जारी है।
ज्ञात हो कि धमतरी जिले के अन्तर्गत देवांगन समाज के 10 मंडल है। जिनमें से समाज के सदस्यों के कुल 30 प्रतिशत सदस्यों को मताधिकार दिया गया। इस प्रकार कुल 839 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 7 अप्रैल को बिजनापुरी में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा।
मतदान संपन्न कराने बनी 13 लोगों की निर्वाचन टीम बनाई गई है। जिनमें मुख्य चुनाव अधिकारी रामगोपाल देवांगन भखारा, प्रधान सहायक चुनाव अधिकारी केएल देवांगन कुरूद, सहायक चुनाव अधिकारी आरसी देवांगन आमदी, मन्नूलाल देवांगन बिजनापुरी, जीआर देवांगन बठेना वार्ड, रेखा देवांगन कोष्ठापारा, यशवंत देवांगन हटकेशर, भागवत देवांगन जालमपुर, मोहित देवांगन रामपुर, बसंत देवांगन सोरिद, बीएल देवांगन हटकेशर, चंद्रहास देवांगन कुर्रा व डॉ. जयलाल देवांगन रामपुर वार्ड शामिल हैं।