नगरी विकासखण्ड के मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने प्रशिक्षण का लिया जायजा
प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझने की दी समझाईश
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज नगरी विकासखण्ड के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, मतदान अधिकारी 2 और मतदान अधिकारी 3 का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगरी में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने प्रशिक्षण का जायजा लिया और मतदान कार्य को निर्बाध संपादित करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझने कहा, ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आई तो तत्काल उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी पोस्टल बैलेट पेपर नियत समय मे प्राप्त कर लेवे और पोस्टल बैलेट पेपर के संबंध में पूरी जानकारी सीखें।प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, मतदाता पर्ची, मतदान सामग्री सीलिंग, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, मॉक पोल, ईवीएम सील करना, वीवीपैट को सील करना, मतदान का प्रारंभ, वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी की डायरी, अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले अभिकर्ता, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र, अभ्याक्षेपित मत, निविदत्त मत, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थितियां इत्यादि की बारिकी से जानकारी दी गई। साथ ही पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2 और मतदान अधिकारी-3 की जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया कि निर्वाचन में मतदान कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसको जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना है। साथ ही सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 को मतदान करवाने की प्रक्रिया को उत्साह और अच्छे से सीखने कहा गया। गौरतलब है कि आज धमतरी और कुरूद विकासखण्ड के मतदान दलों का प्रशिक्षण सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा मेनोनाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया।