विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संगठन विस्तार कार्यक्रम से जुड़कर युवाओं ने ऑनलाइन मार्केट का बहिष्कार कर लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल धमतरी लगातार मोहन साहू एवं जिला कार्य अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर हिंदू समाज में एकता और सुदृढ़ता लाने का काम कर रहा है विश्व हिंदू परिषद धमतरी द्वारा पूरे जिले में संस्कार निर्माण धर्म रक्षा और राष्ट्रभक्ति हेतु समर्पित होने के लिए गांव-गांव शहर शहर युवाओं को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में ग्राम नवागांव थूआ कुरूद प्रखंड के अंदर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन कर राष्ट्र हित में धर्म हित में शत प्रतिशत मतदान करने तथा ऑनलाइन मार्केट का बहिष्कार कर घरेलू व्यापारियो से खरीदी करने का संकल्प लिया , साथ ही ग्राम खरेगा तथा मगरलोड प्रखंड के अंतर्गत ग्राम भोथीडीह में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने युवाओं को एकजुट कर संगठन विस्तार करने का कार्य किया है। लगातार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संगठन विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिसमें युवा बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिले के युवा धर्म कार्य के लिए और राष्ट्र हित के लिए अपनी तत्परता दिखा रहे हैं तथा जिले भर में चल रहे विश्व में परिषद के कार्यक्रम से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में संगठन के साथ जुड़ रहे हैं विश्व हिंदू परिषद हमेशा से धर्म रक्षा संस्कार निमार्ण और राष्ट्र हित का कार्य करता रहा है एवं सेवा सुरक्षा और संस्कार की भावना को परिपूर्ण कर रहा है ग्राम नवागांव (थुआ) में जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिलामंत्री विहिप रामचन्द देवांगन और जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू के उपस्तिथि में युवाओं ने ऑनलाइन मार्केट से खरीदी नहीं करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के साथ गांव गांव मे हनुमान चालीसा पाठ करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को धर्मांतरण से मुक्त करने का संकल्प लिया।ग्राम अंवरी में जिला सह मंत्री राजेंद्र साहू, प्रखण्ड मंत्री दीपक सोनी प्रखण्ड संयोजक कुंज बिहारी के नेतृत्व में बजरंगी कार्यकर्ताओ ने धर्मांतरण के खिलाफ़ एकजूट होने, ऑनलाइन मार्केट की खरीदी का बहिष्कार करने तथा धर्म हित और राष्ट्र हित में शत प्रतिशत हिंदू समाज का मतदान करवाने शपथ लिया।ग्राम खरेँगा में प्रखंड मंत्री दिलीप साहू खण्ड अध्यक्ष नेमचंद साहू, प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख घनेंद्र साहू पदमन साहू के मार्गदर्शन में युवाओं में बजरंग दल मे जुड़कर धर्म रक्षा और राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया साथ ही ऑनलाइन मार्केट से खरीदी नहीं करने और शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ लिया। विश्व हिंदू परिषद में जुड़ कर युवा धर्म रक्षा और राष्ट्रभक्ति, संस्कृति सरंक्षण तथा शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।।
संगठन विस्तार हेतु मोहन साहू जी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, ज़िला पदाधिकारी के तौर पर जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल जिला मंत्री विहिप रामचंद देवांगन, ज़िला सह मंत्री राजेंद्र साहू, जिला सेवा प्रमुख मुरलीधर जगत, जिला समरसता प्रमुख तामेश्वर ठाकुर, जिला सह संयोजक बजरंग दल डाकेश्वर साहू, प्रखण्ड अध्यक्ष सनत कुमार, प्रखण्ड मंत्री दीपक सोनी, प्रखण्ड मंत्री रवि कुमार, प्रखंड मंत्री दिलीप साहू, प्रखण्ड संयोजक कुंज बिहारी साहू प्रखण्ड सह संयोजक महेंद्र ध्रुवंशी, कृष्णाकांत साहू, देवेन्द्र साहू, खण्ड अध्यक्ष नेमचंद साहू, घनानंद निषाद, प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख घनेंद्र साहू, प्रखण्ड विधि प्रमुख लक्ष्मीकांत दिवेदी, डी गिरी गुहान दास मानिकपुरी के साथ ग्राम नवागांव, अंवरी, खरेंगा, भोथीडीह के बजरंगी भाई शामिल होकर धर्म रक्षिति रक्षतः का नारा बुलंद किया।