कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हाशमी ने मुलाकात कर झुग्गी झोपड़ी व धमतरी हित की रखी बात
धमतरी – राजीव भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से छ. ग.कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के साथ मुलाकात कर फूल माला पहनाए और कहा कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता और झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले आपको सासंद बनाने भरपूर कोशिश करेंगे आप सासंद बनने के बाद आप इन झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के हितों के लिए निगम द्वारा जैविक खाद के पास बन रहे 287 परिवारों के लिए बहुमंजिला आवास को जल्द पूर्ण करवाने और देवार परिवार एक साथ एक जगह रहने के लिए उचित कदम उठाने और धमतरी के चौमुखी विकास और यहां का बेहतर भविष्य के लिए धमतरी आ रही बड़ी रेल लाइन को आगे गुण्डरदेही,बालोद,जगदलपुर और दूसरा उड़ीसा से जोड़ने सार्थक प्रयास करेंगे हम ऐसी आपसे आशा करते हैं और धमतरी में इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज और विभिन्न उद्योग खोलवाने एवं गंगरेल बांध,रुद्री बैराज, माड़मसिल्ली और नरहरा जल प्रपात को बेहतरीन सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनवाने सार्थक प्रयास करने आग्रह किए जिस पर उन्होंने आश्वस्त किए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हाशमी के साथ भारी संख्या में झुग्गी झोपड़ी बस्ती स्टेशन पारा और देवार बस्ती के लोग पहुंचे।