Uncategorized
बनिया तालाब में अध्योया के श्रीराम के रूप में विराजमान होंगे श्री गणेश
धमतरी। सत्यम गणेशोत्सव समिति बनिया तालाब आमापारा, 18वां साल है इस बार बनिया तालाब में करीब 100 फीट का रास्ता तैयार किया गया है। मां विंध्यवासिनी मंदिर का स्वरूप दिया गया है, उसमें भगवान श्री गणेश अध्योया के श्रीराम के रूप में विराजमान होंगे। बीते साल बनिया तालाब में चन्द्रयान की झांकी सजाई गई थी। झांकी को तैयार करने में कार्यकर्ता पिन्टू ध्रुव, जीवेश साहू, प्रफुल्ल नाग, योगेश साहू, भावेश सिन्हा, मुन्नू यादव, हरशु यादव, रोशन यादव, भूपेन्द्र नाग, वासु यादव, जय पटेल, पप्पू पटेल, विनीत यादव, भूपेन्द्र पटेल, खिल्लू पटेल, प्रवीण तारक, युगल नाग, शैलेन्द्र नाग आदि जुटे हुए है।