Uncategorized
रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन का गठन डॉ खंडेलवाल बने अध्यक्ष
धमतरी। रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ धमतरी का गठन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमेश खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। धमतरी शहर सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है।इसी तारतम्य में धमतरी के रेडियोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवा के नए आयाम देने हेतु संघ का गठन किया है। 16 मार्च को आयोजित बैठक में शहर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ रमेश खंडेलवाल को अध्यक्ष एवं डॉ राजेश प्रकाश को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सचिव डॉ चंद्रशेखर ध्रुवा और कोषाध्यक्ष डॉ आस्था नंदा सर्व सम्मति से बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ सौरभ साहू, डॉ मयंक गोयल, डॉ भीष्म प्रताप सेवेंद्र,डॉ नीरज शर्मा, डॉ पीएस प्रधान, डॉ मोरिस ग्राहम, डॉ उज्जवल मांडवी बने हैं। नए पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।