मनगढ़त शिकायत पर बिना जांच मेरे खिलाफ की गई बर्खास्तगी कार्यवाही – संतोष हिरवानी
धमतरी। ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के सरपंच रहे संतोष हिरवानी ने प्रेस क्लब भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आठ अगस्त को उन्हें जानकारी मिली कि एसडीएम ने उन्हें सरपंच पद से बर्खास्त कर दिया है। जबकि वे शासन के सभी कार्य को नियमानुसार एवं पंचायत की बैठक तथा ग्राम सभा के अनुमोदन पर किये है। लेकिन कुछ लोगो द्वारा मनगढ़त शिकायत की गई। इसे लेकर जांच अधिकारी बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित जांच अधिकारी द्वारा न तो शिकायत से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज का अवलोकन किया और न ही कार्यस्थल व विकास समिति अध्यक्ष, प्रधानपाठक तथा ग्रामीणों से भी पूछताछ नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के एक जमीन में कुछ रसुखदार लोगो द्वारा बाड़ी एवं व्यारा बनाकर कब्जा किया गया था। जिसे पंचायत प्रस्ताव कर बेदखल किया गया। उक्त जमीन को शाला प्रबंधन समिति को हरितक्रांति के उद्देश्य से ग्राम सभा एवं पंचायत बैठक प्रस्ताव के आधार पर दिया गया। श्री हिरवानी ने कहा कि उनके विरुद्ध किये गये बर्खास्तगी की कार्यवाही उचित नही है। ऐसे में उन्होने न्याय के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही। उनके साथ पहुंचे 11 पंचों ने बर्खास्त किये सरपंच की बहाली की मांग की है। बहाल नहीं किये जाने पर इस्तीफा देने की बात कही है। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य दयाराम साहू, उपसरपंच थानसिंग पंच दुलास साहू, भेस कुमार साहू, डोमन, अंबिका, गायत्री, बिसाखा, रुपेश्वरी, भुनेश्वरी सहित अन्य मौजूद थे।