सर्व सम्मति से लक्ष्मण धामेचा बने झूलेलाल मंडल अध्यक्ष
धमतरी। सेवा समिति द्वारा बैठक कर झूलेलाल मंडल परिवार में विगत 30 साल से नि:स्वार्थ सेवा देने वाले लक्ष्मण धामेचा को अध्यक्ष पद के लिए सर्व सहमति से पद सौंपा दिया गया। श्री धामेचा ने नि:स्वार्थ भाव से मंडल परिवार के हर सेवादार को साथ लेकर चलने व संगठित रखने का वचन देकर पद ग्रहण किया। सिंधी समाज के झूलेलाल मंदिर की सेवा समिति झूलेलाल मंडल में हर 2-2 साल में अध्यक्ष पद के लिए सर्व सहमति से सेवा दी जाती है। स्व. किरतराय बोधवानी, स्व. रामचंद नेनानी, जयराम दास वाधवानी, स्व. भागचंद भोजवानी, स्व. द्वारकादास डोडवानी, स्व. प्रकाश चंद सुखवानी, स्व. किशनचंद मूलवानी, देवा अंदानी, डॉ. खेमचंद भोजवानी, मुकेश चावला, हंसराज मूलवानी आदि ने क्रमश: दो-दो साल अध्यक्ष पद पर निस्वार्थ सेवा देकर सेवा समिति को ऊँचे मुकाम तक पहुंचाया। इस अवसर पर साहब भरत जग्यासी, भगवान दास चावला, डॉ. खेमचंद भोजवानी, जयराम दास वाधवानी, अशोक बुधवानी, हंसराज मूलवानी, देवा अंदानी, मुकेश चावला, अशोक चारवानी, मनीष जेठवानी, रिंकू गोविंदानी, विनोद लालवानी, संतु चावला, धर्मा मूलवानी, राजू लालवानी, राजा माधवानी, अनिल केसवानी, विशाल सुंदरानी, भगवान दास पंजवानी , राजू भोजवानी, जगतराम मुलवानी, धर्मा मुलवानी, नानक चावला, उत्तम मुलवानी, जगदीश केवलानी, लखन मुलवानी, सुमित नागवानी, रोहित बख्तानी, मोती केसवानी, केशवदास अम्बानी, वाधुराम् मुलवानी, गोपी मुलवानी, अजय मूलवानी, अशोक नागवानी, आदि उपस्थित थे।