पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण ज्ञान कथा का होगा आयोजन
16 से 22 मई तक कुरूद में आयोजन, समिति जुटी तैयारियों में
मूलचंद सिन्हा
धमतरी। प्रदेश और क्षेत्र के आस्था और विश्वास के केंद्र मां चंडी की नगरी कुरूद में अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण ज्ञान कथा का आयोजन 16 में से लेकर 22 में तक वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड कुरूद में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी आयोजन समिति कुरूद के समस्त सदस्य गण एवं समस्त नगर वासी द्वारा जोर शोर से की जा रही है। इस शिवपुराण महाकथा को सुनने कुरूद विधानसभा क्षेत्र सहित धमतरी जिले के अलावा रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, गारियाबंद से लेकर अन्य जिलो व दूरदराज क्षेत्र से हजारों शिव भक्त सम्मिलित होंगे।
कुरूद नगर के वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड में 16 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा की तैयारियों में समस्त समिति सदस्यगणों सहित समस्त नगर जन कथास्थल में मुख्य कथा मंच, मुख्य श्रोता पंडाल, महाप्रसादी भोजन स्थल, कथा स्थल हेतु आवागमन की सरल व सुलभ व्यवस्था से लेकर दिनचर्या की महत्वपूर्ण सुविधाओं हेतु जुटे हुए हैं। प्रकाश शर्मा, चंद्रशेखर चंद्राकर, दीपक अग्रवाल, बसंत सिन्हा, चंद्रप्रकाश सिन्हा लोकेशर साहू मूलचंद सिन्हा प्रयास शर्मा नितेश शर्मा कन्हा अग्रवाल विमलेश अर्जुन साहू मनीष नाथ आदि उपस्थित थे।