
धमतरी। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है. कोई भी अपनी स्वेच्छा से स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है.इसी कड़ी में स्थानीय गल्र्स स्कूल में अंचल के प्रतिष्ठित कंवर लाल जैन एवं सूरज देवी जैन की 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर परिवार द्वारा न्योता भोज संपन्न हुआ. इस अवसर पर बच्चों को तिल आहार एवं फल बिस्किट आदि पौष्टीक सामग्री प्रेम से परोसे एवं खिलाये गए। संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दीं. प्रधान पाठिका उषा साहू एवं भारती मैडम ने असीम अशेष अनंत शुभकामनाएं देते हुए सुखमय खुशहाल जीवन की बधाई देते हुए सतत सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान पाठिका उषा साहू, मिकेश साहू, रूद्र प्रकाश पुरी, अमज़द खान, लता जैन, निर्मला जैन, कविता जैन, सविता जैन, मयंक,उषा पारख,साक्षी जैन, ओम संयम, काव्या , होशिका, हंशिका , अनंत आदि सहित स्टाफ एवं कक्षा 1 से 5 एवं 6 से 8 तक के बच्चे उपस्थित रहे।

