कण्डेल में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन
नशा मुक्त गांव बनाने का लिया गया संकल्प
धमतरी । गौरव ग्राम कण्डेल में गायत्री परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पांच दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसका अंतिम दिवस बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा उपस्थित होकर पूर्णाहुति करके समापन किया गया। इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य चेलक दास वैष्णव ने कहा कि बिना सदगुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती। गुरु व्यक्ति नहीं शक्ति है। जीवन में सभी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करता है। गुरु सभी कठिनाइयों एवं समस्याओं को दूर कर जीवन में आनंद एवं खुशी प्रदान करता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि माता पिता से बढ़कर दुनिया में कोई भगवान नहीं है। वृद्ध माता-पिता की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर पुण्य लाभ प्राप्त होता है। माता पिता की बदौलत हमें दुनिया में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा कण्डेल को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प कराया गया।
संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु दीक्षा संस्कार 44 , पुंसवन 5, विद्यारंभ 120 , मुण्डन 28 , यज्ञोपवीत संस्कार 2 कराया गया। आचार्य जी का शाल , श्री फल एवं भेंट राशि देकर भाव भरी बिदाई किया गया। अंत में सहयोग करने वाले सभी वरिष्ठ परिजनों एवं ग्राम वासियों का श्रीफल एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया। भण्डारा रखा गया था।कार्यक्रम का संचालन ईकाई प्रमुख पारस मणि साहू एवं वरिष्ठ परिजन शांति लाल ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ ग्राम वासी भगवान दीन मछेन्द ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में यतीश भूषण श्रीवास्तव, कलीराम साहू,पारस मणि साहू, हल्के राम रैदास, चन्द्र हास साहू, शांतिलाल साहू, नारायण साहू, चेतन साहू, बद्रीनारायण साहू,हंस राज साहू, नन्द कुमार साहू, पूर्णानंद साहू,शुभिया साहू, प्रहलाद सिन्हा, जयराम साहू, धमतरी से दिलीप नाग,एल.के. यादव, पुरुषोत्तम निर्मलकर, के साथ प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल, युवा मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।