रजत जसूजा को कांग्रेस में मिली बड़ी जवाबदारी
धमतरी। कांग्रेस के युवातुर्क प्रवक्ता रजत जसूजा को उनकी कार्यशैली के चलते आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने बूथ प्रबंधन की अहम जवाबदारी सौपी है। श्री जसूजा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज व संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओँ के द्वारा दिये गए नए दायित्व के लिए आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि रजत जसूजा लगातार कांग्रेस पार्टी की सेवा में सक्रिय है। उनकी बेबाक शैली प्रखरवक्ता के गुणों व राजनीतिक घटनाक्रम पर अच्छी पकड़ को देखते हुए राष्ट्रीय नेता द्वारा उन्हें लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती रही है। इसी कड़ी में हाल ही में उन्हें उक्त बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे कि श्री जसूजा कांग्रेस के विभिन्न जनहित के एंजेंडो का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यम से करते रहते है। राहुल गांधी के युवा टीम के साथ जुड़कर विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है।