15 दिन में चालू होंगे दोनों ओव्हरहेड टैंक, गर्मी के पहले सभी मोटरपंपो की होगी जांच
जल विभाग की बैठक लेकर महापौर, आयुक्त व अध्यक्ष ने की समीक्षा
गर्मी के मौसम के लिए अभी से तैयारी में जुटने निर्देश
धमतरी/ गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में पानी आपूर्ति को लेकर महापौर विजय देवांगन गम्भीर है। जल विभाग की समीक्षा बैठक लेकर उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने के बाद तैयारी करेंगे तो पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा इसलिए अभी से तैयारी में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुट जाए। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के लोगो को पेयजल व्यवस्था बेहतर रूप में उपलब्ध कराने कोई कसर न छोड़ा जाए। आयुक्त विनय कुमार पोयाम व जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी की उपस्थिति में हुई बैठक में पेयजल व्यवस्था को और भी बेहतर करने आवश्यक निर्देश दिए गए। रामपुर, गोकुलपुर वार्ड में नवनिर्मित पानी टंकी को तत्काल चालू करने कहा ताकि उक्त एरिया के लोगो को पर्याप्त पानी मिल सके। सुभाष नगर कांटा तालाब स्थित पानी टंकी को 15 दिवस के भीतर चालू करने एवं नवागांव वार्ड का विशाल ओवर हैंड टैंक में जल्द राइजिंग पाईप लाईन जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे में पाइप लाइनों को जोड़ने का काम किया जाए। तय सीमा में शहर के तीनों ओव्हरहेड टैंकों को जोड़ने का कार्य अनिवार्य रूप से करें। साथ ही शहर में शेष बचे 30 किमी पाइप लाइन विस्तार कार्य में तेजी लाने भी निर्देशित किया। आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुए विषम परिस्थिति को ध्यान में रखकर समस्त पानी टैंकर को तैयार रखने व वार्डो में लगे मोटर पंपों की जांच कर मरम्मत करवाने एवं एडवांस में नई मोटर पंप स्टोर में रखने का निर्देश दिया। अवैश हाशमी ने अवगत कराया कि गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या मोटरपंप खराबी की आती है इसलिए गर्मी के पहले ही मोटरपंप की जांच व सुधार तथा इमरजेंसी के लिए अतिरिक्त मोटरपंप का स्टॉक होने से इस समस्या से निपटा जा सकता है।
*वाटर प्लांट निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश*
बैठक के दौरान महापौर विजय देवांगन ने जलावर्धन योजना के अंर्तगत प्रस्तावित वाटर प्लांट निर्माण कार्य को जल्द से जल्द चालू कर कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि प्लांट की क्षमता बढ़ाया जाना है जिससे शहर की बढ़ती आबादी के बाद भी आगामी करीब 20 सालों तक पानी के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। प्लांट की वर्तमान क्षमता 14 एमएलडी की है जो 23 एमएलडी की हो जाएगी।
*नए हुए बोर को जल्द चालू करने का दिया निर्देश*
महापौर द्वारा वार्डो में हुए नए बोर में मोटर एवम बिजली कनेक्शन लेकर तत्काल चालू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जल अधिकारी महेंद्र जगत को सभी पंप ऑपरेटर की बैठक लेकर जवाबदारी के साथ कार्य करने व लापरवाही बरतने पर तत्काल आयुक्त के संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त विनय कुमार,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,पार्षद सोमेश मेश्राम,सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,लोमश देवांगन की उपस्थिति रही।