Uncategorized
कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में विभिन्न गाँवों में पूर्व विधायक लेखराम साहू ने किया प्रचार,मतदाताओं को दी महालक्ष्मी योजना की जानकारी
महासमुंद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के चुनाव प्रचार प्रसार में लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद ग्राम मुरा,जी जामगांव, बगौद, चाररा, कुरूद जोन में गांव गांव जाकर जनता को महालक्ष्मी योजना के बारे में बताकर फॉर्म भरने को कहा एवं हर परिवार को महीना 8333 और साल में 1 लाख कांग्रेस सरकार देने और मनरेगा में 243 रुपया के जगह 400 कांग्रेस सरकार देने के वाडे की जानकारी दी. लेख राम साहू जनता से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के लिए वोट मांगा.