अब यूपीआई,ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करदाता निगम में जमा कर सकेंगे टैक्स
राजस्व विभाग के कार्यालय सहित फील्ड में भी होगी व्यवस्था
खुद राजस्व विभाग के अधिकारी बने पहले ऑनलाइन टैक्स पेयर, पहले दिन दो लोगो ने टैक्स किया जमा
धमतरी- एक बड़ी सुविधा अब शहर के नागरिकों को टैक्स जमा करने के लिए मिलने जा रहा है। निगम ने कैशलेस सिस्टम आज से लागू कर दिया है। नगर पालिक निगम धमतरी के राजस्व विभाग में अब टैक्स वसूली के लिए यूपीआई सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस सिस्टम के लागू होते ही अब कर दाता विभिन्न यूपीआई जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि का इस्तेमाल करके टैक्स जमा कर पाएंगे। इसकी सुविधा निगम के राजस्व विभाग के अलावा फील्ड में टैक्स वसूली के लिए तैनात राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास भी होगी। इसके लिए बाकायदा राजस्व विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने प्रशिक्षण दिया है। महापौर विजय देवांगन, आयुक्त विनय पोयाम, सभापति अनुराग मसीह एवं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने राजस्व विभाग के इस नवाचार कार्य की सराहना की है। गौरतलब है कि उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने धमतरी निगम में ज्वाइन करते ही टैक्स कलेक्शन को लेकर गंभीरता दिखाई है तथा करदाताओं को सुविधा देने के लिए कैशलेस प्रणाली को अपनाने की कयावद प्रारंभ की थी। जो कि अब धरातल पर दिखाई दे रही है। जिन भी करदाताओं के पास नगद राशि कर भुगतान के लिए नहीं होगी वह यूपीआई के माध्यम से अपना टैक्स अदा कर सकेंगे। यही नहीं फील्ड में राजस्व वसूली के लिए लगे हुए अधिकारियों को भी बारकोड उपलब्ध कराया गया है, फील्ड में भी बारकोड के माध्यम से स्कैन करके करदाता अपना टैक्स आसानी से जमा कर सकते हैं। आज इसकी शुरुआत निगम के ही राजस्व विभाग के अधिकारी देवेश चंदेल ने अपना टैक्स जमा करके किया उन्होंने यूपीआई के माध्यम से अपना टैक्स जमा किया तथा संबंधित अधिकारी से टैक्स की रसीद प्राप्त की। इसी प्रकार से स्वामी विवेकानंद वार्ड के करदाता डॉ. शेष नारायण ने अपना टैक्स ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया तथा रसीद प्राप्त की।
*टैक्स की राशि ऑनलाइन जमा करते ही मिलेगी रसीद*
करदाताओं को सबसे बड़ी चिंता टैक्स जमा करने के बाद रसीद की होती है। कई सारे कार्यों में भी इस रसीद की आवश्यकता पड़ती है। इसका ध्यान भी ऑनलाइन टैक्स जमा करने के दौरान रखा गया है। जैसे ही कर दाता यूपीआई के माध्यम से टैक्स जमा करता है उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा तुरंत पक्की रसीद उपलब्ध करा दी जाएगी।
*करदाताओं को मिलेगी सहूलियत*
कैशलेस प्रणाली के इस जमाने में अधिकतर लोग यूपीआई का उपयोग करते हैं तथा प्राय: नगद का इस्तेमाल कम होता जा रहा है। छोटे धन से लेकर बड़े धन के लिए भी आजकल कैशलेस प्रणाली का उपयोग का प्रचलन बढ़ा हुआ है। ऐसे में कर दाता को यूपीआई पेमेंट करने में आसानी होगी। टैक्स जमा करने के लिए नगद राशि की आवश्यकता नहीं होगी। टैक्स जमा करने के लिए निगम के राजस्व विभाग के कार्यालय तथा संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से संपर्क करके अपना टैक्स जमा कर सकेंगे तथा चिल्हर राशि से भी छुटकारा मिल सकेगा।
*उपायुक्त ने अपने ही स्टाफ से पूछा क्या आपने जमा कर दिया टैक्स*
नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने राजस्व विभाग के अपने ही स्टाफ से पूछा कि क्या आपने अपना टैक्स जमा कर दिया है, इस पर कुछ अधिकारियों ने हामी भरी तथा कुछ कर्मचारियों ने कहा कि हमारा टैक्स जमा नहीं हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन की अच्छी सुविधा मिलने जा रही है क्यों ना इसी सिस्टम से अपना टैक्स जमा करें इस पर राजस्व विभाग के अधिकारी देवेश चंदेल ने अपना टैक्स यूपीआई के माध्यम से जमा किया तथा अन्य लोगों को भी टैक्स जमा करने का संदेश प्रसारित किया। निगम उपायुक्त ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि अपना संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, शिक्षा उपकर इत्यादि कर जो भी शेष है उसे शीघ्र अति शीघ्र जमा कर दें।