Uncategorized
कुरुद विस में अपने बूथ में सबसे अधिक मतों से बढ़त दिलाने वाले बूथ अध्यक्ष भूपेंद्र का हुआ सम्मान
भाजपा रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह आज इंडोर स्टेडियम रायपुर मे आयोजित हुआ, जिसमें कुरूद विधानसभा के 350 से ज़्यादा पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए, कुरूद विधानसभा के 237 बुथों मे सबसे ज़्यादा 410 वोट से विजय भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, चुनाव सह संचालक कुरूद विधानसभा के गृह वार्ड कुरूद बूथ क्रमांक 175 बूथ अध्यक्ष भूपेंद्र (छोटू) को अतिथियों द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ, कुरूद विधानसभा के सभी देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह सम्मान समर्पित है.