गायत्री महायज्ञ की श्रृंखला में उमड़ा जन सैलाब
तीन माह में 38 गांवों में यज्ञ,1594 विभिन्न संस्कार संपन्न
धमतरी। वन्दनीया माता जी के जन्म शताब्दी समारोह 2026 के उपलक्ष में शांतिकुंज के निर्देश में धमतरी जिले में कई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव गांव 3/5/9/12 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की श्रृंखला चलाई गई। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यज्ञीय आयोजन के माध्यम से गुरुदेव के विचारों को जन जन तक घर घर तक पहुंचाना,नये नये लोगों को गायत्री परिवार से जोडऩा, अधिक से अधिक संस्कार संपन्न कराना एवं नशा मुक्त परिवार एवं समाज की स्थापना करना है। जिले में मात्र तीन माह में ही दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में 38 गांवों में यज्ञीय आयोजन किया जा चुका है। जबकि हमारा लक्ष्य इस वर्ष 108 गांवों में यज्ञ कराना है।
मात्र तीन महीने में ही यज्ञ के माध्यम से कुल 594 व्यक्तियों का विभिन्न संस्कार संपन्न कराया जा चुका है। जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार 266, गुरु दीक्षा संस्कार 401, विद्यारंभ 567, जन्म दिवस 61,अन्न प्राशन 61, मुण्डन 172, विवाह दिवस संस्कार 11, अन्य संस्कार 55 । दिलीप नाग ने बताया कि यह अभियान धमतरी जिले के पांचो विकास खंड के अंतर्गत धमतरी के 10 गांवों में, कुरुद के 10 गांवों में, मगरलोड 07 , नगरी 05 एवं भखारा के 07 गांवों में संपन्न हो चुका है।यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।हमारा लक्ष्य जिले के सभी गांवों तक पहुंचना है। इसी प्रकार नशा मुक्ति अभियान के तहत लगभग 3000 लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा चुका है।