नाली निर्माण, गंदगी व उजाड़ गार्डन की समस्या लेकर वार्डवासी मिले निगम सभापति से
धमतरी। सफाई अभाव में बजबजाती नाली से बदहाल निकासी व्यवस्था व गंदगी से जूझ रही अंबेडकर वार्ड स्थित गुलमोहर वाटिका कालोनी की महिलाएं निगम पहुंची। उमा साहू, ललिता देवांगन, पूनम ध्रुव, दीप्ति सोनकर, भुनेश्वरी देवांगन आदि ने बताया कि कालोनी में बीस से पच्चीस परिवार निवासरत है। जहां निकासी के लिए बनाई गई नाली जर्जर होने से टूट-फूट गई है। लंबे समय से नाली की सफाई नहीं हुई है। बजबजाती नाली से असहनीय बदबू उठने लगी है, इससे सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है। बजबजाती नाली के चलते निकासी व्यवस्था भी चरमरा गई है। इसका खमियाजा उन्हें कई तरह की समस्याओं से जूझकर भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि कालोनी में गार्डन है। जहां रोजाना सुबह एवं शाम बच्चे झूलो का आनंद लेते है। बड़े भी सैर करने आते है। लेकिन गार्डन के झूले टूट-फूट गये है। गार्डन भी उजाड़ होने लगा है। बारिश के मौसम में तो गार्डन में घुटनों तक पानी भर जाता है। यही पानी निकासी अभाव में कुछ घरों में भी घुस जाता है। इसका भी आज तक समाधान नही हो सका है। उक्त समस्या से उन्होंने निगम सभापति अनुराग मसीह को अवगत करा जल्द व्यवस्था सुधरवाने की मांग की है।