जिला स्तरीय स्वीप प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए युवा मतदाता उठायें जिम्मेदारी - जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव
हस्ताक्षर अभियान से जुड़े अधिकारी एवं छात्र
जिंगल में सोमेश्वर, मैस्काट में देवांशु, लोगो में मिकेश और स्लोगन में रोशनी रही पहले स्थान पर
धमतरी/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में बीते दिनों स्वीप गतिविधि के तहत् स्लोगन, लोगो, मैस्काट और जिंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने आज जिला मुख्यालय स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा निर्वाचन होने वाले है। इसके मद्देनजर आमजनों को मतदान का महत्व समझाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे अधिक से अधिक मतदान कर सही व्यक्ति का चुनाव कर सकें और देश को सही दिशा में ले जाने में अपना योगदान दे सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप मतदान करने जायें तो अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को मतदान का महत्व बतायें और मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में बीईओ श्री अमित तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री शैलेन्द्र गुप्ता सहित लाईवलीहुड कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने हस्ताक्षर करते हुए ’जिला धमतरी वोट सर्वाेपरी’ और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने ’मेरा मत देश के विकास’ का संदेश देते हुए हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व महापर्व में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। क्योंकि युवा अगर किसी काम को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा लें, तो उसे पूरा करके ही रहते है। आज के समय में युवाओं में सोशल मीडिया काफी प्रचलित है। सभी युवा अपने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमतीयादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने स्वीप गतिविधि के तहत् स्लोगन, लोगो, मैस्काट और जिंगल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके तहत् जिंगल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान सोमेश्वर गंजीर, द्वितीय स्थान, सुश्री अपर्णा शर्मा और तृतीय स्थान निकिता जोशी और उज्जवला साहू ने प्राप्त किया। वहीं मैस्काट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांशु गुप्ता, दूसरा स्थान लेकेश्वरी सिन्हा, और तीसरा स्थान जानकी गुप्ता ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार लोगों प्रतियोगिता में मिकेश कुमार ने पहला, ईशा अग्रवाल ने दूसरा और श्रुति तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में रोशनी पहले स्थान पर, प्रकाश राय दूसरे और दीपिका साहू तीसरे स्थान पर रहीं। अधिकारियों ने इन सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।