रजत जयंती पर कुरुद दशहरा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
तैयारियों को लेकर महोत्सव समिति की हुई बैठक

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। प्रतिवर्ष परम्परानुसार कुरुद दशहरा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया जाता है। यह वर्ष 25 वाँ रजत जयंती वर्ष है। जिसे भव्यता पूर्वक मनाने हेतु महोत्सव समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। 22 सितंबर को मंगल भवन कुरूद में समिति के प्रबंध कमेटी, पदाधिकारियों एवं महोत्सव समिति के प्रभारियों-सदस्यों के बीच तैयारियों के संंबंध में बैठक हुई। 3 अक्टूबर नवरात्र से शुरू हो रहा महोत्सव 12 अक्टूबर दशहरा तक आयोजित होगा। इस दौरान 6 सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों से संपर्क कर जल्द से तारीख़ घोषित करने की जि़म्मेदारी महासचिव भानु चन्द्राकर को सौंपा गया। बता दे कि दशहरा के दिन अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा शाम 7 बजे से 9 बजे तक राम लीला मंचन, पश्चात 9.30 तक रावण दहन कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक आयोजन करने निर्णय लिया गया, विशेष आकर्षण मे कुरूद के गणेश समितियों के सदस्यों द्वारा नगर के श्रीराम मंदिर परिसर से खेल मैदान तक शाम 5 बजे से 7 बजे तक बैण्ड एवं रामधुनी मंडली, रावत नाचा के साथ श्री राम लक्ष्मण परिवार की विशेष आकर्षण झांकी निकाला जायेगा, आयोजन समिति द्वारा दशहरा मैदान मे प्रत्येक आयोजन में विशेष आतिशबाजी एवं नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार सहित विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए निर्णय हुआ।

महोत्सव समिति से जुड़े मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद, तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्षों में राजकुमारी दीवान, ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर सहित 8 संरक्षकगण बनाये गये, महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय कुशल सुखरामनी के स्वर्गवासी होने के कारण संस्था के वरिष्ठ एवं प्रबंधन कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी सम्मानिय अनिल चन्द्राकर को सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाने समिति के महासचिव भानु चन्द्राकर द्वारा प्रस्ताव एवं समर्थन कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा द्वारा किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान किया। बैठक में बसंत सिन्हा, पार्षदगण मनीष साहू, मनोज पिंटू अग्रवाल, सुनील चन्द्राकर, विनोद चन्द्राकर, भारत भूषण पंचायन, उपसमिति प्रभारीगण, मूलचंद सिन्हा, शेखर चन्द्राकर, योगेन्द्र सिन्हा, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, कोमल साहू, संजु चन्द्राकर, अजय कुमार, संतोष बैस, कमल शर्मा, मुकेश पवार, भारत ठाकुर, खिलेन्द्र देवांगन, दुष्यंत देवांगन, भूपेन्द्र छोटू, किशोर साहू आदि बैठक में सम्मिलित रहे।